उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–
उझानी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष बदायूँ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थाना सहसवान क्षेत्र में गोकशी करते हुए ,शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी नई बस्ती सहसपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद व बबलू पुत्र जमील निवासी थामला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को गोवंश के पशुओं का वध करने वाले उपकरण एवम दोनों ही अभियुक्तों को तमंचे के साथ थाना सहसवान पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त के संबंध में थाना सहसवान पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 255 / 21 धारा 147 148 149 307 आईपीसी वह 256 /21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट बनाम शरीफ अहमद व मुकदमा अपराध संख्या 257 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बबलू पुत्र जमील उपरोक्त एवं मुकदमा अपराध संख्या 258 / 21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम शरीफ आदि 7 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है दोनों गिरफ्तार सुधा अभियुक्तों को संपूर्ण विधिक कार्रवाई के उपरांत दोनों ही अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
*थाना प्रभारी निरीक्षक/ सहसवान- जनपद (बदायूं)*