डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। नवजागरण स्पोर्टिंग क्लब बरमसिया की ओर से बरमसिया मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आरक्षी उपाधीक्षक नंद जी प्रसाद एसटीएफ के उपाधीक्षक सुनील शर्मा धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने किया। टूर्नामेंट में अमानत,बिलोखर, खोपावर , करमु टोला बंगाली, बांझीटांड,कछुआ, सराधी, मनकोठिया, पैसरा, कमलदह, बंगाली बांध मंगल टोला, आई के जी बिहार,रामटलीगंज,बरमसिया, लावा भुजौनी, सतघरवा सहित 16 टीमों ने भाग ले रहे है। फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल बरमसिया एवं बिलोखर के बीच खेला गया। बिलोखर ने बरमसिया टीम को रोमांचक खेल में तीन एक गोल से पराजित किया। विजेता टीम को 12 हजार, उपविजेता टीम को 12 हजार रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए आरक्षी उपाधीक्षक नंद जी प्रसाद ने कहा कि खेल से अनुशासन सीख मिलने के साथ ही सामाजिक सौहार्द की सीख मिलती है। उन्होंने लोगों को सामाजिक धारा में जुटकर समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने की अपील की। निर्णायक मंडली में राम रक्षा, देवराज, मनीष कुमार, कपिल कुमार शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने किया। मौके पर पूर्व मुखिया बेंजामिन मुर्मू, रामबली कोड़ा, सुनील कुमार, आलोक राज सहित अन्य उपस्थित थे।