डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। बाढ़ के पानी से निजात पाने के साथ ही संभावित स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। कई स्वास्थ्य केन्द्र और पंचायत के बड़े हिस्से जो जलमग्न थे। आज पानी उतर जाने पर सूखे में आ गये है पर वहां स्वच्छ वातावरण में कार्य हो सके इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना पाउडर का छिड़काव तेजी से किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि सभी प्रकार के स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाढ़ उपरांत स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां तथा जानकारी की सूचना लोगों तक पहुंचाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी प्रकार की दवाए उपलब्ध है। सभी एएनएम को हेलोजन टेबलेट उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त बुखार, सर्दी, खासी, पैर में पानी, घाव या सूजन की दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति वहां से निःशुल्क दवाए ले सकते है। इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को ब्लीचिंग पाउडर, चूना, गेमैक्सिन भी दिया गया है। सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए अलग अलग नोडल पदाधिकारी भी बनाये गये है , जो अपने क्षेत्राधीन सभी केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। वे दवा की उपलब्धता एवं वितरण पर नजर रखने के साथ साथ इस बात की भी माॅनिटेरिंग करेगे कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, चूना, गेमैक्सिन का छिड़काव हो रहा है या नही। बताते चले कि निर्देश के आलोक में सभी स्थानों पर चूना, ब्लीचिंग पाउडर का तेजी से छिड़काव किया जा रहा है। बाहाचैकी, शिवकुंड, हेमजापुर, बरियारपुर, हवेली खड़गपुर के सभी बाढ़ प्रभावित वार्डो में छिड़काव कर स्वच्छ बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मेडिकल टीम द्वारा ओआरएस पाउडर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी काउंसेलिंग और दवा वितरण किया जा रहा है। जिस किसी को भी चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा की आवश्यकता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य प्राप्त करें।