डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। कोविड-19 के संक्रमण को समूल नष्ट करने के लिए सरकार की ओर से हर व्यक्ति कोरोना टीका से आच्छादित करने के लिए घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में खड़गपुर प्रखंड के पहाड़ी और सुदूरवर्ती इलाकों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के किन्ही कारणों से टीका लेने से छूटे हुए लोगों के टीकाकरण के लिए 45 टीमें लगायी गयी हैं। इन सभी टीम सुपरवाइजर के पास जीविका समूह और फ्रंटलाइन कर्मियों के सहयोग से बनाई गयी ड्यूटी लिस्ट बनाया गया हैं। इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सौ से सवा सौ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है ।
इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल बहादुर गुप्ता कहते हैं कि कोरोना को हराने के लिए घर-घर दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रहे। इसके लिए फील्ड मॉनिटरिंग और सामाजिक उत्प्रेरण के लिए वरीय पदाधिकारियों को लगाया गया है। मेरी सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए स्वयं भी टीका लें और पड़ोसियों को भी प्रेरित करें ।