🟥लखनऊ – इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, लखनऊ शाखा के द्वारा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा चिन्हित 90 गरीब परिवारों को आज पंचायत भवन, लौलाई तथा अवधपुरी, खरगापुर स्थित शालिनी श्रीवास्तव के निवास स्थान पर नि:शुल्क हाइजीनिक किट, तारपोलिन और बाल्टी का वितरण किया गया। हाइजीनिक किट में 5 नहाने का साबुन, 5 कपड़े धोने का साबुन, तेल, 4 टूथपेस्ट, 4 टूथ ब्रश, 2 शेविंग रेजर व 18 सैनिटरी नैपकिन, 20 ली. बाल्टी और तारपोलिन है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के सचिव अमरनाथ मिश्र ने पात्र परिवारों के चयनित महिलाओं को हाइजीनिक किट बांटी।
इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य ऋतुराज रस्तोगी, रूप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, खरगापुर के प्रधान किरन प्रकाश विश्वकर्मा, कार्यालय सचिव शिवाकांत मिश्रा ने भी हाइजीनिक किट का वितरण किया। पात्र परिवारों का चयन मानवाधिकार जनसेवा परिषद के सदस्यों ने किया। सोसायटी के सचिव अमरनाथ मिश्र द्वारा बताया गया कि सोसाइटी के द्वारा जगह-जगह पर राहत सामग्री वितरित की जा रही है और जरूरतमंद लोगों को कैम्प लगाकर राहत सामग्री प्रदान कराई जा रही है। कार्यक्रम में नीलम मिश्रा, संगीता मिश्रा, कुसुम वर्मा, विभा विनोद, बीना सिंह, शालिनी सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, सुधा सिंह, निर्मला सिंह, शिव देवी, तारा चंद, अजय श्रीवास्तव अन्य नागरिक उपस्थित थे।