रिपोर्ट, अब्दुर्रहीम शेख।
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव की बहू और लखनऊ क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात पूर्व मंत्री के पुत्र विद्यासागर यादव की पत्नी की मृत्यु के उपरांत आज तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने उनके पैतृक गांव सेनपुर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ से अतरौलिया सेनपुर आवास पर लगभग 2:40 बजे पहुंचे एवं लगभग एक घंटा से अधिक समय तक यहां रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने शोकाकुल परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे समाजवादी परिवार को दुख की इस घड़ी में एक साथ बताया। भाजपा सरकार के विकास पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की जो सड़क 24 माह में बन जानी चाहिए थी वह सड़क साढे चार साल में भी आधी अधूरी रह गई।जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सड़क का एलाइमेंट किया था तो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से भी अच्छी सड़क बनाने का संकल्प लिया था। लेकिन इस सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सड़क की गुणवत्ता भी बेकार कर दी । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सड़क मात्र 21 माह में तैयार हुई थी और नेता जी के जन्मदिन पर इस सड़क पर सुखोई विमान उतारा गया था। इसके साथ ही साथ सर्विस लेन एव शौचालय आदि बनाए भी गए हैं। इस सरकार में शौचालय बनाने का प्रचार प्रसार जोर शोर से चला लेकिन पंचायत चुनाव के बाद यह बंद हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सड़क पर कहीं भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है ।कहीं लाइट नहीं लगी है आवश्यकतानुसार अंडरपास नहीं बनाए गए है। किसानों के लिए मंडिया नहीं बनाई जा रही हैं किसान अपनी फसल कहां बेचे ।2022 में जब मेरी सरकार आएगी तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किया जाएगा। वर्तमान सरकार केवल मेरे योजनाओं के शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है। 2022 में सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने प्रतापगढ़ जिले का जिक्र करते हुए कहा की जब देश की जनता सांसद को विधायक को दौड़ा ले मंत्री कुछ कर नहीं सकते हैं तो यह जनता में आक्रोश है ।सरकार में बजट नही है केवल मंत्री बनाए जा रहे हैं ।जिससे क्या विकास हो सकता है। सरकार सरकारी कंपनियों को प्राइवेट करती जा रही है आरक्षण खत्म होता जा रहा है रोजगार खत्म होता जा रहा है। भाजपा सबसे बड़ी झूठ बोलने वाली पार्टी है ।भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा घोटाला गंगा, गाय और गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर किया। विधानसभा के चुनाव में शिवपाल यादव को साथ लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर विधानसभा के चुनाव में जीत हासिल की जाएगी । भाजपा सरकार एंबुलेंस सर्विस का नाम तो बदल दिया लेकिन एक भी नई एंबुलेंस गाड़ी की खरीद नहीं हुई ।100 नंबर की पुलिस की इनोवा की गाड़ी अधिकारियों ने छीन लिया ।सरकार में दंगा होने के सवाल पर कहा कि भाजपा हिंदू मुसलमानों में नफरत कर रही है ।कानून व्यवस्था के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जोगी जी और उपमुख्यमंत्री के ऊपर सबसे ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं जिन्हें सरकार ने वापस लिया है भाजपा को टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी करनी चाहिए ।पंचायत चुनाव में जिस तरह से महिलाओं के चीर हरण हुए सब लोग जान रहे। आजमगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख चुनाव पर सपा के जीत को उन्होंने जनता को बधाई दी ।एनएच की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। सरकार किसानों को सम्मान निधि देने की बात करती है जबकि यूरिया की बोरी से 5 किलो खाद गायब कर दी गई। डीजल बिजली महंगी हो गई लेकिन सरकार कहती है कि ₹500 मैं सम्मान निधि दे रहा हूं ।2022 में समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि अभी अगर हम घोषणापत्र बताएंगे तो यह सरकार उसका चोरी कर लेगी। जिलों और स्थानों के नाम बदलने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग जिलों और स्थानों का नाम बदल रहे हैं 2022 के चुनाव में जनता उनकी सरकार ही बदलने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने लोगों से भाजपा के झूठ से सावधान रहने की अपील की।