विवेक पांडे की रिपोर्ट

सहजनवाँ गोरखपुर / मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर पाली विकासखंड के ग्राम जोगिया, रिठुआखोर, मिनवां तथा मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा घघसरा में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अश्वनी त्रिपाठी द्वारा, पौधरोपण रोपण का कार्य किया गया । भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस काम को पूरा करने में अपना योगदान दिया । सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपे गए और प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दीर्घ और स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई ।अश्विनी त्रिपाठी ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि- संत और वृक्ष परोपकार के लिए ही धरती पर आते हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री एक संत हैं इस बात को सभी जानते हैं । वह हर समय समाज की सेवा के साथ-साथ प्रदेश और देश को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं । उनके इस अभियान को सफल बनाने की लिए हम सभी को पूरे मन से लग जाना चाहिए ।तभी देश का कल्याण हो सकता है ।

सभी गांव में तकरीबन सैकड़ों वृक्ष लगाए गए जिसमें अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । उक्त अवसर पर किसान मोर्चा मंत्री, रामजीवन मौर्य प्रदेश अध्यक्ष, नरेंद्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष सहजनवा, जिला मंत्री इंद्रेश, वकील अनिल त्रिपाठी , श्री परशुराम शुक्ला जी, वरिष्ठ समाजसेवी, उर्फ मोनू सिंह, भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, गुड्डू मिश्रा, राम जनक मौर्य, सीता राम निषाद, शिवचरण सिंह अनेकों लोग मौजूद थे[videopack id=”8714″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/06/VID-20210606-WA0050.mp4[/videopack][videopack id=”8715″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/06/VID-20210606-WA0052.mp4[/videopack]