सुहेल अहमद की विशेष रिपोर्ट :
बस्ती / झुक के कदमों में मंज़िल चली आएगी।हौसला चाहिए आदमी के लिए।यह शेर एक ऐसे आदमी पर फिट बैठता है जिसका मकसद सिर्फ आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं। वह सख्त अखिल भारतीय एनजीओ महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसैन हैं जिसका नारा एक भारत नेक भारत जय हिंद जय भारत ।
के नारे के साथ उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कुछ सपनों को साकार करना चाहते हैं एनजीओ महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसैन प्रदेश में शराब बंदी के समर्थक हैं उनका कहना है कि हर साल हजारो मौत जहरीली शराब की वजह से होती है बहुत से भाजपा शासित प्रदेशों में
शराब बंदी का पालन किया जा रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं ? इस के लिये अखिल भारतीय एनजीओ महामंच पूरी तरीके से गंभीर है।मंच शराब बंद करने के लिए जागरूकता के साथ-साथ सरकार से भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
उन्होने कहा हमारा मिशन है कि अब किसी मां बहन का सुहाग ना उजड़े और कोई बच्चे के सर से बाप का साया न हटे किसी बाप का बुढ़ापा शराब के कारण खराब ना होने पाये श्री हुसैन ने कहा कि हमारा दूसरा मिशन महिला सुरक्षा घरेलू हिंसा भ्रूण हत्या समेत मां बहनों के साथ बलात्कार को मंच बर्दाश्त नहीं करेगा महिला सुरक्षा भी हमारी सब से वड़ी प्राथमिकता है
साथ ही ग्लोबल वार्मिंग जिसमें हम लोग सांस लेते हैं उस पर भी काम करना जरूरी है क्योंकि जब इस पृथ्वी पर हम सांस नहीं ले सकेंगे तो जीवन हमारा कैसे चलेगा इस पर भी हमें काम करने की बहुता बडी ज़रूरत है क्यो की आने वाली नस्लो को हम कया देगे। उनके हिस्से
में सिर्फ प्रदूषण ही जाएगा इसलिए एक स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण को देना जरूरी है श्री अख्तर हुसैन ने कहा इस वक्त के हालात को देखते हुए हमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है हमें लड़कियों की शिक्षा पर बहुत बड़ा काम करना है लड़कियां शिक्षित होंगी
तो समाज भी शिक्षित होगा क्योंकि मां बच्चों की पहली पाठशाला होती है इसलिए मां का शिक्षित होना बहुत जरूरी है लड़कियां और महिलाएं शिक्षित होंगी तो एक नए भारत का
निर्माण होगा साथ महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में भी कमी आएगी। यह विचार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय एन.जी.ओ महा मंच ने बस्ती के एक होटल के सभागार मे जनपद बस्ती समेत प्रदेश के विभिन जिलों से आये पदाधिकारीयो के शपत ग्रहण कार्यक्रम
के दौरान कही । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय एन.जी.ओ महामंच बस्ती के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष ए.आर. रहमान, जिला उपाध्यक्ष फिरोज खान , जिला मंत्री इस्माइल, वह जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर मुनव्वर हुसैन, महासचिव रवि प्रताप का चयन किया गया साथ ही मेंराष्ट्रीय कार्यकारिणी में कार्यक्रम संयोजक ग़ज़ालूर रहमान और उत्तर प्रदेश मौलाना विंग के प्रदेश कार्यक्रम अध्यक्ष को चुना गया कार्यक्रम का संचालन गोंडा से आए हुए श्री अब्दुल बारी के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश से आए हुए गाजीपुर ,मऊ, महराजगंज, गोरखपुर ,गोंडा समेत दर्जनों जिलों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी पेंटिंग और कविताएं के माध्यम से लोगों के अंदर सामाजिक चेतना जगाया।
,कार्यक्रम की कुछ बोलती तस्वीरें,
*बने रहे आप न्यू समाचार प्लस के साथ औरों से हटकर सिर्फ खास खबर।