देवरिया से मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,
देवरिया / 15 मार्च तहसील बार असोसिएसन रूद्रपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि बरहज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी, ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवक्ता गण पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करते हैं, अधिवक्ताओ की भी समस्या होती है, उसके समाधान में भी बार असोसिएसन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है,उन्होंने कहा कि मैं अधिवक्ताओं की समस्याओं को सदन में उठाऊंगा, अधिवक्ताओं द्वारा रूद्रपुर में बेतहाशा स्टैम्प शुल्क बृद्धि की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण को भी शासन स्तर पर सज्ञान में लाऊंगा। विधायक सुरेश तिवारी ने पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव, तहसीलदार बंसराज, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड0 सत्यानन्द पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष व सुलह अधिकारी एड0 फणीन्द्र नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल सहित सभी मंचासीन अतिथियों का एड0 राजेश त्रिपाठी, एड0 आनंद सिंह, एड0 अनिल कुमार पांडेय, एड0 वीरेंद्र सोनकर, एड0 बी के सिंह, एड0 प्रमोद सिंह, शब्बीर अहमद, एड0 नागेंद्र राव, एड0 सत्यपाल यादव, संजय कुमार यादव, रामप्रवेश भारती, अखिलेश शर्मा, मोईन खान, बैजनाथ यादव आदि लोगों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में देवरिया जिले में स्टैंप मूल्य में बेतहाशा वृद्धि पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने का बाद गोरखपुर जिले में एक बार भी स्टैम्प शुल्क में बृद्धि नहीं हुई, वहीं देवरिया जिले में काफी बृद्धि हुई ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड0 सत्यानन्द पाण्डेय ने बार बैन्च के सामंजस्य बनाये रखने एवं वादकारियों के हितों की रक्षा का संकल्प व्यक्त किया । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप सेउपजिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार यादव, तहसीलदार बंसराज,नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड0 सत्यानन्द पाण्डेय, एड0 राजेश त्रिपाठी, भूपेंद्र शर्मा, पंकज शुक्ला, अनिल पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष फणीन्द्र नाथ पाण्डेय, अक्षय कुमार सिंह, आदि लोगों ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर एड0 नागेन्द्र राव, एड0 अनिल कुमार यादव, एड0 गोपीचंद यादव, संजय कुमार यादव, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, रामप्रवेश भारती, दयानन्द सिंह, शब्बीर अहमद, एड0 बी के सिंह, एड0 अशफाक अहमद, धनंजय सिंह, ब्रिजविहारि पाण्डेय, प्रकाश नारायण शुक्ला, राजेश्वर मिश्रा, परशुराम मिश्रा, प्रमोद सिंह, परमहँस यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल तथा संचालन एड0 सुधांशु मौलि ओझा ने किया ।