डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। सरकार की जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इन बातों को सार्थक करते हुए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार तारापुर प्रखंड के अफजल नगर पंचायत अंतर्गत तमाम विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया । प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक की । जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी सहित अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पंचायतों में इस तरह की आयोजन या बैठक करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि आप लोगों के बीच योजना की सही जानकारी दे सकें। साथ ही यदि किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई है, तो उसका निराकरण ऑन द स्पॉट प्रखंड स्तर पर जिला स्तर पर या विभागीय स्तर पर भी किया जाए। सात निश्चय के अंतर्गत नल जल एवं गली योजना में यदि कुछ छूट गए हैं तो उनका पुनर्गठन कर अतिरिक्त योजना लेने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त नल जल योजना में उसके अनुरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार से प्रतिमाह 30 लेने के प्रावधान को भी बताया गया। डीआरसीसी के तहत चलाए जा रहे हैं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कौशल युवा कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग के तमाम योजनाओं को आप लोगों तक चौपाल या घूम घूम कर बताएंगे ।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया की किसान भाइयों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि खरीफ़ या रब्बी के मौसम आने से 1 माह पूर्व बीज वितरण किया जाता है इस संबंध में आप कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से संपर्क बनाए रखें। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 85000 आवेदन ही प्राप्त है । जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर खेत को पानी योजना लाभकारी योजना है। इसके अंतर्गत वह किसान जिनके पास 1 एकड़ की भूमि है उसमें तालाब निर्माण मुफ्त करा सकते हैं। जिससे पटवन मैं अतिरिक्त सहायता मिलेगी। इसमें मछली पालन कर अपने वार्षिक आय में काफी इजाफा कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि झोपड़ी के मकान वाले जिनके पास गाड़ी ना हो प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार की किसी प्रकार की योजना में यदि किसी प्रकार की लेनदेन या या नाजायज की मांग की जाती है। तो जिला कंट्रोल रूम 063 44 222 660 जो 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक लाख और अधिकतम दो लाख की राशि दी जाती है। बुनियाद केंद्र में आंख कान का मुफ्त जांच किया जाता है । जांच उपरांत मुफ्त पावर चश्मा भी दिया जाता है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि खाना पानी और हवा के बाद शिक्षा मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवयव है। उन्होंने अपील किया कि आप अपने बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराएं जहां उन्हें सारी सुविधाएं दी जाती हैं । उन्होंने बताया कि तारापुर अनुमंडल अस्पताल में सी सेक्शन की सुविधा उपलब्ध है । जिला पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 टीका लगाने की भी अपील की। जिला पदाधिकारी ने लोगो से सरकारी भूमि का अतिक्रमण न करने की अपील की।भूमिहीनों के बीच पर्चा बांटने एवं पंचायत का पूरी सर्वे कराने का भी निर्देश दिया गया।