मऊ / जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह ने कोरोना एवं ब्लैग फंगस व व्हाइट फंगस के बढते प्रकोप से बचने के लिए समस्त जनपद वासियो से अपील की कि बिना आवश्यक कार्य के घरो से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि लोग नियमित रूप से मास्क पहने एवं हाथो की सफाई करें तथा भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशो और लाक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। इसके अतिरिक्त समस्त मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल) से अपील की कि कोविड-19 से सम्बन्धित किसी भी नकारात्मक समाचारो को बिना सक्षम अधिकारी से तथ्यों की पुष्टि किए बिना प्रसारण न करें।
[videopack id=”7639″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210524-WA0025.mp4[/videopack]