सुहैल अहमद की विशेष रिपोर्ट

संतकबीर नगर / धनघटा थाना अंतर्गत ग्राम घोरांग के दीपचंद निगम सीमा सुरक्षा बल सोनापुर आसाम में तैनात है दीपचंद निगम अपने गांव घोरांग छुट्टी पर आए थे उसी समय कोराना का पहला लाक डाउन घोषित किया गया जिसमें एस. एस. बी. जवान ट्रेन बंद होने के कारण वापस ड्यूटी पर नहीं जा सका। कहा जाता है कि सच्चा फौजी कहीं हो वह अपने कर्तव्य को बखूबी निभाता है। बॉर्डर पर तो देश की सुरक्षा तो वह करता ही है लेकिन समय आने पर किसी भी आपातकाल से लड़ने में पीछे नहीं हटता ऐसी ही एक मिसाल दीपचंद ने जमीन पर कर के दिखाया वह अपनी मोटरसाइकिल पर माइक लगाकर जनपद के गांव गांव जाकर लोगों कोरोना से बचने के बारे में बता कर जागरूक करने का कार्य शुरू किया साथ-साथ मास्क और साबुन का भी वितरण करते थे इनके इस कार्य में पत्नी और छोटी बहन मास्क सिल कर दे दी थी और इसका वितरण दीपचंद के द्वारा आम नागरिकों में निशुल्क किया जाता था इस कार्य को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा दीपचंद निगम अपने इस कार्य से मीडिया की सुर्खियों में भी आने लगे वही सरकारी चैनल दूरदर्शन ने भी इनके कार्यों को सराहा और स्टोरी का भी प्रसारण किया दीपचंद निगम के कार्यों की गूंज सीमा सुरक्षा बल प्रथम वाहनी सोनापुर तक पहुंची 17.12.2020 को सीमा सुरक्षा बल केेे 57वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम वाहिनी सोनापुर असाम में दीपचन्द को फ्रंटियर गुवाहाटी के महानिरीक्षक श्री संजीव शर्मा के द्वारा सिल्वर डिस्क और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक N.C jhingta प्रथम बटालियन कमाण्डेन्ट श्री शिवदयाल ने अपने इन जवानों को सम्मानित किया।इस कोरोना योद्धा के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल के पूरे प्लाटून को न्यू समाचार प्लस सेल्यूट करताा है।