जनपद मऊ /उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को सत्यवीर सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ

द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह(किशोर), मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ ने संप्रेक्षण गृह में रहने वाले किशोरों से उनकी देखरेख ,खानपान, रहन- सहन एवं उनकी स्थिति तथा संप्रेक्षण गृह में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं संप्रेक्षण गृह के भोजनालय, मनोरंजन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, बैरक, आइसोलेशन वार्ड, कार्यशाला, प्रसाधन इत्यादि का निरीक्षण किया ।संप्रेक्षण गृह को आवश्यक निर्देश दिए एवं ऐसे किशोर जिनके वाद की पैरवी करने वाला कोई अधिवक्ता नहीं है उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,मऊ को अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण में संप्रेक्षण गृह में कुल 90 किशोर मिले। जिसमें 17 मऊ के, 40 आजमगढ़ के, 32 बलिया के एवं अन्य जनपद के 01 किशोर हैं।