धस्की, गोरखपुर।बांसगांव तहसील कौड़ीराम ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धस्की,धस्की गांव में एक कोरोना संक्रमित से मौत हो गई थी जिससे गांव क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।ऐसे तो धस्की गांव में कुछ ही दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें ज्यादा कर सांस फूलने व आक्सीजन लेबल कम होने से मौतें हुई है।इन मौतों की सूचना मिलने पर पीएचसी कौड़ीराम से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर संतोष वर्मा की टीम ने गांव में कैम्प लगाकार कोरोना का जांच किया। उक्त जांच में चार लोग कोरोना संक्रांति मिले थे।उन संक्रमितों को दवा देकर घर में रहने के लिए कहा गया है।बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए ग्राम सभा धस्की में धस्की, इटकौली, डढ़िया में सेनेटाइज ग्राम प्रधान राजेश सोनकर के मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में सफाईकर्मी द्वारा कराया जा रहा है।उक्त सेनेटाइज होने से स्वास्थ्य विभाग व ग्राम प्रधान की सराहना ग्रामीण कर रहे है।