मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट
देवरिया 15 अप्रैल
सर्वश्रेष्ट सांसद व सपा के थिंक टैंक मोहन सिंह की पुत्री व पूर्व राज्य सभा सदस्य कनकलता सिंह ने दूरभाष से जनपद के लोगो से कुशल क्षेम पूछा व कोरोना संक्रमण के बढ़ते जंजाल व उचित सुविधाओं के सर्वथा अभाव, भय असुरक्षा,उपचार की आपा धापी, संशाधनों के अभाव पर चिंता प्रकट करते हुए, लोगो से अपील की, कि बचाव व स्वयं की सुरक्षा के लिए सबको सन्नद्ध रहते हुए बिना किसी आवश्यक आवश्यकता के कहीं निकलने की कोशिश न करें, यदि निकलना अत्यंत आवश्यक हो तो सुरक्षा मानकों व कोरोना गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करें, जिंदगी अनमोल है, अपने लिए नही, तो परिजनों की सुरक्षा के लिए कत्तई लापरवाही न करें, उनके बारे में सोचिए, जिन्होंने कोरोना के चलते अपनों को खोया है।जो जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं, बड़े संशाधन सम्पन्न लोग भी, इसके चलते निरीह हो चले, कोई मदद करना चाह के भी पर्याप्त मदद नही कर पा रहा है,,इसलिए भलाई इसी में है कि विशेषज्ञों द्वारा दिये जा रहे निर्देशो व बचाव के उपायों, आसन प्राणायाम, काढ़ा, भाँप को , निर्देशों के अनुरूप अपनाये, संक्रमितों का मनोबल बढ़ाये,,, प्रयास करे कि इसका विस्तार न होवे।
बरसात शुरू होने वाला है, प्राण वायु देने वाले बृक्षों के पौध उचित स्थान पर लगा के उनको पुष्पित पल्लवित होने का जतन करें, उनकी सुरक्षा करें,
निश्चित तौर पर हम सब इस संकट से भी उबर जाएंगे।
उन्होंने देवरिया जनपद में बड़ी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ विषाणु जन्य, व अन्य संक्रामक रोगों के सम्भावित प्रभावों से बचाव हेतु पूर्व की तैयारियॉ पर काम हो।