गोरखपुर। नये कृषि कानून की खासियत बताने के लिए भाजपा ने व्यापक स्तर पर रणनीति बनाई है। इसके तहत अब हर ब्लाक मुख्यालय पर किसान सम्मेलन आयोजित होगा, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस हेतु पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसम्बर की तिथि तय की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित मे नया कृषि कानून लाया गया है। इसको लेकर विरोधी दल किसान संगठनों की आड़ में भ्रम फैला रहे हैं। इस भ्रम को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंडल के किसी एक जिले में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था। अब भाजपा संगठन ने हर ब्लाक मुख्यालय पर किसान सम्मेलन करने की रणनीति बनाई है। इस सम्मेलन में कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी किसानों से रूबरू होंगे, ताकि नए कृषि कानून के फायदे को जन जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश का किसान भाजपा के साथ है। क्योंकि सिर्फ भाजपा की सरकार ही किसानों के हित में सोचती है। देश का किसान मोदी जी पर भरोसा भी करता है। इसलिए कोई किसानों को बरगला नहीं सकता।