रिपोर्ट- सत्येंद्र यादव मथुरा

मथुरा / नगर निगम के वार्ड नंबर 45 के आने वाली सभी कॉलोनियों निवासियों के लिए संक्रमण बीमारी कोरोना (कोविड-19) से बचने के लिए मां भगवती मैरिज होम बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा पर एक दिन के लिए वैक्सीन कैंप लगाया गया l इस वैक्सीन कैंप में ए एन एम भावना , फार्मेसिस्ट उमाशंकर , आशा श्रीमती बीना, आशा श्रीमती गजेंद्र के द्वारा सुबह 9:00 बजे से लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई l ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि आज प्रदेश महासचिव व वार्ड नंबर 45 के पार्षद तिलक वीर चौधरी ने अपने वार्ड को लगातार जागरूक करते हुए इस कैंप को सार्थक बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं किए गए प्रयासों से प्रेरित होकर कैंप में लोग सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप में आए l प्रदेश महासचिव व पार्षद तिलक वीर चौधरी ने कहा है हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा जो लोग आज वैक्सीन लगवाने से रह जाएंगे उनके लिए आगे भी वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप लगवाने का प्रयास किया जाएगा l इस कैम्प में आने वाले सभी लोगों को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की तरफ से मास्क बांटे गए और समस्त मथुरा वासियों व ब्रज वासियों की अच्छी सेहत और स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गई l स्थानीय लोगों के द्वारा पार्षद और ब्रज यातायात द्वारा वैक्सीन लगवाने के कैंप का आयोजन कराने की मुहिम की सराहना की l कैंप को लगाने में सौदान कुंतल, राजवीर चौधरी, सौरभ लवानिया, आदि लोगों का सहयोग रहा l