जिला महिला अस्पताल गोरखपुर में कोविड-19 टीकाकरण में भारी अव्यवस्था*
गोरखपुर / कल दिनांक 8 मई जिला महिला हॉस्पिटल में लोग घंटो घंटो लाइन लगने के बाद भी टीकाकरण से वंचित अधिकतर टीका लगवाने वाले 45 साल के ऊपर थे उन्हें को भी कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगना था लेकिन भारी अव्यवस्था के कारण टीकाकरण का काम नहीं हो पाया सूचना मिल रही है कि उक्त सेन्टर पर आज टिकाकरण नही हो रहा है।