भदोही: 8 मई 2021 को “रेडक्रॉस सोसाइटी” के संस्थापक “जॉन हेनरी ड्युनाट” के जन्मदिन के अवसर पर ज्ञानपुर स्थित कार्यालय पर उपस्थित रेड क्रॉस के सम्मानित सदस्यों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करके “इंडियन रेडक्रॉस” स्थापना दिवस मनाया गया!! मुख्य अतिथि डॉक्टर के.पी. मिश्रा ने उक्त अवसर पर “जॉन हेनरी ड्युनाट” के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों पर अपने उद्गार व्यक्त किए।*
*उपस्थित सम्मानित सदस्यों में श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल (सचिव), मोहम्मद इरशाद खान, श्री हरेंद्र प्रताप सिंह, श्री संतोष वर्मा जी (समाजसेवी), श्री हरि कृष्ण जी, श्री अभय श्रीवास्तव जी, एडवोकेट मजहर शकील आदि उपस्थित थे! कार्यक्रम का समापन करते हुए सचिव श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कोविड-19 के प्रति जागरूकता एवं सभी से भरपूर सहायता की अपील की।