डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। कल 16 जून को होने वाले एक दिवसीय टीकाकरण मेगा कैम्प को लेकर मुंगेर जिला पदाधिकारी रचना_पाटिल ने गुगल_मीट के माध्यम से सभी एसडीओ, , बीडीओ, अंचल अधिकारी के साथ तैयारी की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि अब टीकाकरण हुआ सहज और आसान हो गया है।अब ऑनसपोट बिना रजिस्ट्रेशन का सिर्फ आधार कार्ड पर टिका लगाया जाएगा।उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों आशा, जीविका ,विकास मित्र, एएनएम,
बाल विकास परियोजना के कर्मी आदि को अलग अलग लक्ष्य देने को कहा।बताते चले कि जिले को दस हज़ार व्यक्तियों को कल टीका के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। मेगा कैम्प में यदि कोई 10 या उससे अधिक को मोटीवेट कर टीका के लिए लाते हैं तो वैसे व्यक्ति या स्वास्थ्य मित्र को भी सम्मानित किया जाएगा। डीएम रचना पाटिल ने अभी से लगातार इस संबंध में माइकिंग कराने की निदेश दिया ।प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर फ्लेक्स बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।