डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर। रविवार को धरहरा प्रखंड के सारोबाग पंचायत के मध्य विद्यालय फुलका में 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया। टीकाकरण शिविर का प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने जायजा लिया। इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर टीका को लेकर लोगों में भ्रांतियों को दूर करने के लिए सारोबाग पंचायत के मुखिया अमीरका देवी सहित अन्य वैक्सीन की सुई ली। मौके पर सारोबाग पंचायत के मुखिया अमीरका देवी ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंस भी रखने की जरूरत है। उन्होंने टीका को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी के बहकावे व अफवाहों में न पड़े। जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। मौके प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।