गोरखपुर / ब्रह्मपुर। क्षेत्र के अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार ” विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आनलाइन शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डा. मनीष सिंह साइंटिस्ट डी आर डी ओ प्रयागराज ने कहा कि वर्तमान में देश के अधिकांश व्यक्तियों में नशे की प्रवृत्ति बढती जा रही है। इससे छूटकारा पाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा और साथ ही साथ दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होगी।इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य के. एन. पाठक तथा कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया और कहा कि देश में कोविड महामारी के बढ़ते प्रभाव को तंबाकू निषेध के माध्यम से कम किया जा सकता है।इस अवसर रामदास पटेल. महाविद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा, डा. मनीष कुमार, संतोष पासवान, डी डी शर्मा, अंजुला यादव, बविता साहनी, बाहुबली, फिरोज शाह, हिमांशु, इंद्रीश कुमार, शिखा सिंह, रंजीत कुमार, आदित्य यादव, रजनीकांत गौड़ आदि स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ लिया कि हम लोग तंबाकू का सेवन कभी नही करेंगे और आसपास के लोगों से भी तंबाकू सेवन नही करने की अपील करेंगे
(अब्दुल गफ्फार खान रििपोर्ट)