मैनपुरी एलाऊ – सीएचसी केंद्र जागीर पर मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप यादव ने बैठक सभागार में मौजूद एएनएम, आशा एवं फील्ड सुपरवाइजर को कोविड-19 की दस-दस किटो का वितरण किया गया | बताया सीएचसी जागीर क्षेत्र में 135 आशाएं कार्यरत हैं | इन के माध्यम से कोरोना बीमारी से संक्रमित लोगों को घरों पर ही सुपरवाइजर व एएनएम के द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जाएगा | समस्या होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर 20 वेडो का इंतजाम किया गया है | जहां ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कुशल चिकित्सक की देखरेख में बीमारों का उपचार किया जाएगा | जीवन रक्षक किट में विटामिन एवं एंटीबायोटिक व बुखार की सभी दवाइयां मौजूद हैं | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों की दो टीमें प्रतिदिन संक्रमण की आशंका होने पर जांच कर रही हैं | इस मौके पर रविंद्र सिंह,संतोष कुमार,पारस गुप्ता,अजमत अली,बीना अरोरा,प्रीति यादव,कमलेश यादव सहित दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे |