एडिटर इन चीफ सुहेल अहमद की विशेष रिपोर्ट,
दिल्ली वैश्विक महामारी के समय दिल्ली जब त्राहि-त्राहि कर रही थी उस समय ऑक्सीजन की कमी भोजन की कमी लाशों को अंतिम संस्कार के लिए बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संस्थाएं तो आई
पुलिस के साथ मिलकर लाशों को उठाने का कार्य किया वही जरूरतमंदों को अपनी मेहनत से ऑक्सीजन की व्यवस्था करा रहे थे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में उतने सफल तो नहीं हुए लेकिन कुछ लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में सफल भी हुए उनकी नजर समाज के उन गरीबों पर भी थी जिनको रोटी की दरकार थी दिल्ली की सड़कों पर इन्होंने स्टॉल
लगाकर लोगों को रोटियां भी उपलब्ध कराई । मोहम्मद आमिर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट में जिला अध्यक्ष सामाल्खा नई दिल्ली के रहने वाले है इस उम्र मे इनका सामाज के प्रति सेवा का जज़बा काबिले तारीफ है ।
मोहम्मद आमिर ने बताया की लोगों की मदद करना उनका शौक है उन्हें धर्म और मजहब से हटकर सिर्फ एक ही मक्सद है वह मानव सेवा ।
न्यू समाचार प्लस के तलाश का मकसद सिर्फ इतना है की युवाओं में नया जोश पैदा किया जाए जिससे एक अच्छे समाज की संरचना की जा सके जय हिंद।