बस्ती  /12 मार्च। देश की प्रथम महिला शिक्षिका समाज सुधारिका सावित्री बाई ज्योतिराव फुले जी की पुण्यतिथि पर चित्रांश  क्लब महिला बस्ती विंग एवं आस्था एक्यूप्रेशर सेंटर द्वारा बेलवाडांडी मोहल्ले में गरीब बस्ती में महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक।एक्युप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान प्रयागराज एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ, विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय महासचिव के प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि प्राय: महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति उदासीन रहती हैं कोई भी तकलीफ जब तक बड़ा रूप नहीं ले लेती तब तक उनकी ओर उनका ध्यान नहीं जाता महिलाओं को अपने जीवन काल में स्वास्थ्य संबंधित जिन प्रमुख समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसमें प्रमुख रूप से मासिक धर्म ऋतु स्राव संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूक किया और मासिक धर्म से संबंधित एक्यूप्रेशर उपचार बिंदु बताए आए हुए सभी महिलाओं को अवेयरनेस बुक देकर जागरूक किया।
मुख्य अतिथि प्रो.डॉ नवीन सिंह द्वारा एंटी रोमियो स्कॉट प्रभारी निधि यादव को सम्मानित किया क्लब की महामंत्री श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना जी ने शिक्षा पर जोर देते हुए आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर जोर दिया तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल किए जाने की जरूरत पर लोगों को जागरूक किया। क्लब की संरक्षिका ममता एवं संयोजक श्रीमती शीला पाठक जी ने कहा आज का दिन उन महिलाओं के लिए समर्पित है जो समाज में फैली कुरीतियों या विरोध के बावजूद अलग पहचान बना रही है । मातृशक्ति से ही राष्ट्र शक्ति है।कार्यक्रम में करोना कॉल में समाज हित में अच्छे कार्यों के लिए एंटी रोमियो स्कॉट निधि यादव, संगीता यादव ,डॉ अनन्या , कार्यक्रम में महिला विंग की श्रीमती रेखा चित्रगुप्त, डॉक्टर सन्नो दुबे डॉ शची श्रीवताव ,श्रीमती इंदु, श्रीमती संज्ञा श्रीवास्तव, संध्या पांडे, पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे ।