बस्ती / 12 मार्च 2021जिले की 35 एडिशनल पीएचसी पर भी शुक्रवार से कोविड टीकाकरण की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व 14 ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में पहले की ही तरह कोविड टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। टीकाकरण बूथ बढ़ने के बाद कोविड टीकाकरण में तेजी आएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.फकरेयार हुसैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 साल या उससे ऊपर की उम्र के बुजुर्गो के साथ ही 45 साल से ऊपर के कोमार्बिड अर्थात बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन, कैंसर आदि से पीड़ित को टीका लगाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय अस्पतालों के साथ ही ब्लॉक में संचालित अस्पतालों में भी बूथ बनाकर टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से टीकाकरण केंद्र का विस्तार करते हुए 35 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी शामिल किया गया है। यहां पर टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिला व महिला अस्पताल में जहां अवकाश के अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस में तथा ब्लॉक के अस्पतालों में सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुविधा प्रदान की जा रही है। अपने पहचान पत्र के साथ वहां जाकर टीका लगवाया जा सकता है।
—