अनुसूचित जाति जनजाति उत्तर प्रदेश(सपा)अध्यक्ष, व्यास जी गोंड का हुआ भव्य स्वागत ।
पवनकुमार छापड़िया को 313 विधानसभा से प्रत्याशी बनाने हेतु
उठी जोरदार मांग ।
सन्त कबीर नगर 13 जून ।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति जनजाति उ,प्र अध्यक्ष, व्यास जी गोंड अचानक समाजबादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवनकुमार छापड़िया के निवास स्थान ख़लीलाबाद पहुँच गए । खबर लगते ही दर्जनों लोग पहुँच गये स्वागत करते हुए मालाओ से लाद दिया। गोंड जी ने
आगे कहा कि हर वर्ग के रहनुमाओ से मुलाकात के दौरान छन कर पवनकुमार छापड़िया को 313 विधानसभा ख़लीलाबाद से प्रत्यासी बनाने की बात आती है तो मेरे पास एक ही जबाब होता हैं कि हम किसी को टिकट तो नहीं दे सकते है ,लेकिन नेतृत्व से
ठीक ठाक पैरवी कर सकते हैं।
यह भी सही है छपरिया जी हर वर्ग में लोकप्रिय है । उन्होने कहा कि मोदी और योगी आदित्यनाथ नाथ की सरकार किसान, मजदूर विरोधी है। कोबिड 19 से डॉक्टरों सहित सैकड़ों लोग मौत के घाट पहुच गये।असमसान एवं कब्रिस्तान में जलाने व दफनाने की व्यवस्था सरकार नही कर सकी ।शव तैरते हुए गंगा नदी में दिखाई ही नही पड़े किन्तु वह निर्मल जल कोरोना युक्त हो गई।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ औऱ मोदी जी ने योजना वद्ध तरीके से गोदी मीडिया से विवाद पैदा कर अपनी असफ़लता छिपाने हेतु गलत प्रचार करने के षड़यंत्र में जनता फसने वाली नही है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के महामंत्री एवं राष्टीय प्रवक्ता पंडित उमेश शुक्ल, प्रगतिशील किसान सभा अध्यक्ष गजपति सिंह सैंथवार,गोंड महासभा जिला संरक्षक राम चन्द्र गोंड, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप कुमार गोंड, गड़ेरिया समाज जिला अध्यक्ष महानन्द पाल, वैश्य एकता परिषद जिलामंत्री संजय प्रकाश कांदु,कई इण्टर कालेजो के प्रवक्ता, गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, सदानन्द चौरसिया,छोटेलाल यदुवंशी, श्याम सुंदर गोंड़, यह सभी प्रधान गड़, लोकप्रिय भजन गायक सरदार हरमिंदर सिंह रोमी विनय कुमार छापरिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रह कर पवनकुमार छपरिया को उम्मीदवार वनाने की पुरजोर मांग
दोहराते रहे ।।