डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत कालेश्वर मंडल के घर से अदलपुर अमारी हाई स्कूल पथ छह माह बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया। गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने खासे नाराजगी है। ग्रामीण चंदन यादव, पिंटू कुमार ,संजीव कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र मंडल आदि ने बताया कि एक करोड़ 98 लाख रुपए की राशि से पथ एवं गार्ड वाल का निर्माण कराया गया। परंतु कार्य एजेंसी ने प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं कर जैसे तैसे सड़क निर्माण कर दिया। जिसके कारण कुछ ही दिनों में सड़क धंस कर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत सिन्हा व डीएम रचना पाटिल से शीघ्र ही सड़क मरम्मति कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता अल्ताफ अनवर ने बताया कि उस सड़क पर आठ से नौ टन की गाड़ी गुजरने लायक कार्य हुआ है। परंतु उस पर चालीस टन के वाहनो का आवाजाही हो रहा है। जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। विभाग को वैरियर लगाने के लिए कहा गया है। फिलहाल एजेंसी के द्वारा सड़क मरम्मति करने का निर्देश दिया गया है।