मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,
देवरिया23 जून
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा संस्थापक सदस्य जगन्नाथ राव जोशी के बलिदान दिवस पर राघव नगर बूथ पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ,अम्बेडकर नगर बूथ पर प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ,महाराणा प्रताप सेक्टर के बूथ पर पूर्व विधायक रवींद्र प्रताप मल्ल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि व नमन तथा वृक्षारोपण किया।
राघव नगर बूथ पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया। उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उन्हें सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से कोटिशः नमन।
नपाध्यक्ष अलका सिंह,हेमन्त मिश्रा,संजय पाण्डेय,अम्बिकेश पाण्डेय,दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, रविन्द्र कौशल किशोर,योगेश प्रजापति,कन्हैयालाल जायसवाल,नित्यानंद पाण्डेय,आशीष गुप्ता,अजित मिश्रा,अशोक पाण्डेय आदि पुष्पांजलि अर्पित की।
अम्बेडकर नगर बूथ पर प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम सभी उस महान आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं।वे आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए तत्पर हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने तथा संचालन पवन कुमार मिश्रा ने किया।
इस दौरान मारकंडेय शाही,विजय कुमार दूबे, अलका सिंह,निर्मला गौतम,प्रमोद शाही,अम्बिकेश पाण्डेय,सतेंद्र मणि, राधेश्याम शुक्ला,अजय सिंह,दुर्गेश त्रिपाठी, मिथिलेश मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव,रोहित मद्धेशिया आदि रहे।
महाराणा प्रताप सेक्टर में पूर्व विधायक रवीन्द्र प्रताप मल्ल ने तथा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गरुलपार पार्टी कार्यालय पर बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।इस दौरान अनिल गुप्ता,ज्ञान मिश्रा, दिनेश गुप्ता,अजय सिंह,गोविंद मणि, संजू सोनी आदि रहे।