लालगंज आज़मगढ़ से अब्दुरहीम शेख की रिपोर्ट,
लालगंज आजमगढ़ / मेहनगर तहसील क्षेत्र के गहुनी ग्राम में आग लगने से 5 बीघा गेहूँ जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि विद्युत शार्ट सर्किट होने के कारण यह घटना घटित हुई। इस अग्निकांड में सुरेन्द यादव, राजा यादव,अवतार यादव और हीरा यादव का खेत तबाह हो गया। मौके पर कोई सहायता नहीं पहुँच सकी। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में गेहूँ की फसल पकने के दौरान बहुतायत अग्निकांड होते हैं।देखना है कि शासन, प्रशासन द्वारा अग्निकांड पर काबू पाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।अब यह सिलसिला शुरू हो चुका है।अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।