कौडीराम, गोरखपुर / गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बांसगांव थाने पर तैनात एस आई मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया । बता दें कि कौड़ीराम चौराहे पर मास्क ना पहनने पर कौड़ीराम के दो सिपाहियों ने व्यापारी बेचन मद्धेशिया को कॉलर पकड़कर गाड़ी पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया था, जिसमें बेचन मद्धेशिया को चोटे भी आई थीं। उक्त सिपाहियों ने पिटाई करने के बाद व्यापारी को बांसगांव थाने ले जाकर एस आई मनोज गुप्ता को सौंप दिया था। दारोगा ने बिना पूछताछ किए ही कमरे में ले जाकर व्यापारी को बेल्ट से पिटाई की थी। पिटाई करने पर जब व्यापारी की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में मेडिकल कराकर व्यापारी को धारा 151 में चालान कर दिया गया था। व्यापारी ने इसकी सूचना कौड़ीराम व्यापार मंडल एवं गोरखपुर के अन्य पदाधिकारियों को दी थी। जिस पर एक्शन लेते हुए पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश चंद्र गुप्त ने व्यापारी के साथ गोरखनाथ मंदिर में फरियाद लेकर पहुंचे थे , जिस पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को दिया गया था। इस मामले में व्यापारियों ने प्रदेश के टीवी चैनल के मंडल प्रभारी की भी मदद ली थी। इस मामले में टीवी चैनल के मंडल प्रभारी ने मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए बांसगांव थाने पर तैनात एसआई मनोज गुप्ता एवं कौड़ीराम चौकी पर तैनात दोनों सिपाहियों को निलम्बित कर दिया।