संत कबीर नगर / बघौली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसडीला का है जहाँ लगभग 190 व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विपक्षी (निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि) द्वारा कटवाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत के हबीबुर्रहमान द्वारा एक
प्रतिनिधि मंडल के साथ उपजिलाधकारी खलीलाबाद को शिकायती पत्र देते हुए श्री हबीबुर्रहमान ने प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान प्रतिनिधि गाँव में विपक्ष के समर्थकों के 200 लोगो का नाम मतदाता सूची से विलोपन करवाने के प्रयास में लगे हैं।
हबीबुर्रहमान ने शिकायती पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी से मांग की है कि ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का परिवर्तन व विलोपन से पहले एक खुली बैठक कर जांच करवा दी जाए।हबीबुर्रहमान के साथ शिकायती पत्र देने आये ग्राम वासियों (प्रतिनिधि मंडल) ने बताया कि यहाँ मौजूद लोगों में ही चार व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से काटवाने के लिए दिया गया है।
लोगों का आरोप है की इसी तरह पूरी ग्राम पंचायत से लग भग 190 मतदाताओं का नाम कटवाने के लिए पंचायत चुनाव संबंधित कार्यालयों में उनके द्वारा दिया गया है हबीबुर्रहमान ने कहां कि दोबारा प्रधान बनने के फिराक में किसी का मतदान करने का अधिकार को नहीं छीना जा सकता।
उक्त अवसर पर शिकायत कर्ता हबीबुर्रहमान सहित मेराज अहमद, मुहम्मद शफीक, मुहम्मद सुहैल, रजी अहमद, मुहम्मद आरिफ, शाहान रजा, मुहम्मद आमिर, रेहान रजा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210209-WA0030.mp4[/KGVID]