अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर,ब्रह्मपुर
क्षेत्र ब्रह्मपुर के निवासी तथा पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त वैध आत्माराम द्विवेदी की गत दिनों हुए निधन पर ब्रह्मपुर में
डॉ सुरेश द्विवेदी के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां वैध आत्माराम द्विवेदी की दिवंगतआत्मा के शान्ति हेतु प्रार्थना किया गया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । वैद्य जी चिकित्सा जगत के मील के पत्थर थे ।वहीं उनका जीवन सार्वजनिक कार्यों हेतु सदैव याद किया जाएगा। वे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जटिल से जटिल रोगों का उपचार सरलतापूर्वक करके रोगियों को स्वस्थ कर देते थे।वे नाड़ी पकड़ कर ही जटिल से जटिल रोगों का निदान करते थे। वैद्य धार्मिक कार्यों तथा देव स्थानों के लिए सहायता के लिए हमेशा आगे रहते थे।उक्त अवसर पर पूर्व प्राचार्य श्री प्रद्युम्न द्विवेदी, विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप पाण्डेय जी, सेवानिवृत्त आर्मी शिक्षक श्री कैलाश विहारी द्विवेदी, अशोक द्विवेदी, नलनिरंजन द्विवेदी, डाक्टर सज्जन द्विवेदी,समाज सेवी सर्वेश द्विवेदी, युगेश द्विवेदी, इंजिनियर अरूण द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, पूर्व फौजी श्री अनिल द्विवेदी, निशीथ द्विवेदी,प्रशान्त द्विवेदी, जगरनाथ द्विवेदी योगेन्द्र द्विवेदी, डाक्टर गंगेश द्विवेदी, चन्दन द्विवेदी , राहुल सिंह, आदि बहुत से लोगो नें उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।