मथुरा
रिपोर्ट – सत्येंद्र यादव

मथुरा (गोवर्धन) : मथुरा जनपद के गोवर्धन मैं चल रहे देह व्यापार को रोकने के लिए गोवर्धन के क्षेत्राधिकारी के लिए गोवर्धन व्यापार मंडल द्वारा पूर्व में एक ज्ञापन दिया गया उसके बाद गोवर्धन के गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार की खबरें जमकर समाचार पत्र और पोर्टल चैनलों पर देखने को मिली उसके बाद थाना गोवर्धन पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई जनपद में लंबे समय से चल रहा देह व्यापार का कारोबार एक बार फिर धर्म नगरी गोवर्धन में सामने आया है। जिसमें थाने के निकट संचालित दो गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से पांच युवतियां, पांच युवकों सहित दोनों गेस्ट हाउस संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैै।जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा इसका खुलासा किया जाता है लेकिन देह व्यापार बंद नहीं हो पा रहा है। शनिवार की शाम को गोवर्धन पुलिस ने थाने के नजदीक दो गेस्ट हाउस कृष्णा सेवा सदन और पावन धाम गेस्ट हाउस में देह व्यापार होने की सूचना मिलने पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने कृष्णा सेवा सदन देह व्यापार में लिप्त तीन युवक एवं तीन युवतियां और पावन धाम गेष्ट हाउस से दो युवतियों के साथ दो युवक दबोच लिए। साथ ही दोनों गेस्ट हाउस के संचालकों को भी पकड़ लिया। इसके बाद सभी को थाने लाया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अश्लील सामान एवं बीयर की बोतलें आदि बरामद की हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों गेस्ट हाउस के कमरों से फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस ने कृष्णा सेवा सदन में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को भी अपने कब्जे में कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गेस्ट हाउस संचालकों सहित 12 युवक-युवती गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर गोवर्धन के संभ्रांत नागरिकों का कहना है की क्षेत्राधिकारी को देह व्यापार रोकने के संबंध में ज्ञापन देने के बाद पुलिस देर आए पर दुरुस्त आए कहावत सही होती नजर आ रही है। वहीं पकड़े गए दोनों गेस्ट हाउसों से युवक व युवतियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।