अभिषेक लाल की रिपोर्ट,

गोरखपुर / गुरूवार को भारतीय स्‍टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, गोरखपुर के नवनियुक्त उप महाप्रबंधक (व्‍यवसाय एवं परिचालन) अपना कार्यभार ग्रहण करने गोरखपुर पहुंच गए हैं। शीघ्र ही वह वर्तमान डीजीएम श्री बरोड़ से अंचल प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे। नए अंचल प्रमुख श्री संजीव कुमार का स्‍वागत करते हुए वर्तमान उप महाप्रबंधक श्री पीसी बरोड़ ने कहा कि श्री कुमार एक बेहतरीन युवा कार्यपालक हैं तथा उनके नेतृत्‍व में गोरखपुर अंचल के व्‍यवसाय एवं परिचालन के क्षेत्र में निरंतर नई ऊचाईयां छुएगा। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार ने कहा कि यहां प्रशासनिक कार्यालय गोरखपुर में टीम एक बेहतरीन एवं पेशेवर स्‍टाफ सदस्‍यों की टीम है और इस टीम के साथ हम श्री बरोड़ द्वारा किए जा रहे बेहतरीन ग्राहक सेवा एवं उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन को और भी आगे ले जाने का प्रयास करेंगे इस नियुक्ति से पूर्व श्री कुमार एसबीआई के जबलपुर अंचल में क्षेत्रीय प्रबंधक (एफआई एवं एमएम) के पद पर कार्यरत थे एवं इस पद पर उनके उल्‍लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों के कारण हाल ही में उन्‍हें उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्‍नत कर गोरखपुर अंचल प्रमुख बनाया गया है एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ श्री संजीव कुमार एक शांत स्‍वभाव, मदुभाषी एवं उत्‍कृष्‍ट व्‍यक्तित्‍व के धनी हैं। 29 अक्‍टूबर 2001 को एक परीवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में बैंक की सेवा में आए 47 वर्षीय युवा कार्यपालक श्री कुमार को लगभग 20 वर्षों से अधिक का गहन बैंकिंग अनुभव है। अपनी सेवा के दौरान विभिन्‍न शाखाओं का नेतृत्‍व करने के अलावा उन्‍होंने कई प्रशासनिक पदों को भी सुशोभित किया है।