बस्ती उत्तर प्रदेश से सुहेल अहमद की रिपोर्ट:
झुक के कदमों में मंजिल चली आएगी।
हौसला चाहिए आदमी के लिए।
कहानी एक ऐसे युवक संतोष श्रीवास्तव की जिसकी लगन और मेहनत ने आज बस्ती जनपद के नाम को मुंबई में रोशन किया बस्ती के गांधीनगर के बभन गांवा मोहल्ले में कभी संतोष श्रीवास्तव निवास किया करते थे। छात्र जीवन से ही यह संगीत से जुड़े रहे शहर के छोटे बड़े कार्यक्रम बगैर संतोष श्रीवास्तव के अधूरे रहा करते थे अपने सपनों को बुनने के लिए उन्होंने अपने शहर को अलविदा कर सपनों के शहर मुंबई चले गए लगभग दो दशक मुंबई रहकर जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव देखें लेकिन हिम्मत नहीं हारे और वही डटे रहे तकलीफों के तमाम दौर जिसमें लोग टूट जाते हैं उस दौर को भी उन्होंने देखा फिर भी हिम्मत नहीं हारे आज उसी का प्रतिफल है की जी म्यूजिकल के बैनर तले तेरे इंतजार में का एल्बम रिलीज हुआ म्यूजिक डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव इससे पहले वैल्यू नायक जैसी बड़ी फिल्म में भी काम कर चुके हैं यही नहीं छोटे पर्दे के कई टी वी सीरियल और म्यूजिकल कंपनी टी सीरीज जैसे बैनर पर भी अपने हुनर को दिखा चुके है। संतोष श्रीवास्तव आज भी बस्ती के दोस्तों को नहीं भूले जो उनके साथ कभी स्टेज पर रहा करते थे अपने दोस्तों की यादों को आज भी संजोये हुए है जनपद बस्ती के इस कलाकार की सफलता पर आज बस्ती शहर को गर्व है।