संत कबीर नगर / बाबा अमृतेश्वर नाथ धाम ग्राम मुसरद पचपोखरी संत कबीर नगर में एक विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी श्री श्री 1008 आलोका नंद जी महाराज वह कथा वाचिका अंजली मिश्रा के द्वारा कथा का रसपान कराया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए भक्तजनों ने कथा का आनंद लिया। इस रुद्र महायज्ञ के प्रमुख जजमान श्री पवन कुमार छापरिया पप्पू भैया भी रुद्र महायज्ञ में पहुंचकर कथा का आनंद लिया श्री पवन कुमार छापरिया पप्पू भैया ने कहा कि संसारिक मोह माया से समय निकालकर ईश्वर का ध्यान और कथा सुनने से मन शांति की तरफ जाता है। ऐसे महान कथावाचकों से मिलना और उनका दर्शन करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा की है मेरा भाग्य है कि आज श्री श्री स्वामी आलोक आनंद जी और कथा वाचिका अंजली मिश्रा जी के दर्शन हुए और कथा का आनंद लिया इस रुद्र महायज्ञ में आयोजकों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई है मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं ।उक्त रूद्र महायज्ञ में आयोजक मंडल श्री चंद्रशेखर शर्मा (प्रधान) मुसरद गंगाराम चौधरी, भागीरथी चौधरी ,(अमीन) शंभू नाथ चौधरी,विनोद कसौधन, गणपत भारती (प्रधानाचार्य) बलजीत चौधरी, रामजीत निषाद, राजेश शर्मा ,पहलाद गौतम, सुमित , और समस्त ग्राम वासियों का पवन कुमार छपरिया उर्फ पप्पू भैया ने ऐसी रूद्र महायज्ञ के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।