संत कबीर नगर / खलीलाबाद संत कबीर नगर- आज दूसरे दिन भी दिनांक 16/03/ 2021 को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 10:00 बजे बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र में बैंकों के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल संतकबीरनगर यूनिट द्वारा किया गया, जिले का नेतृत्व यूनियन के जिला मंत्री के द्वारा किया गया पूरे जिले में सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ धरना व जुलूस निकाला गया, सरकार द्वारा किए जाने वाले निजी करण के निर्णय से आम जनता की गाढ़ी कमाई को कॉरपोरेटस को बेचना देश के अहित में होगा। जिला मंत्री ने अवगत कराया कि सरकार के इस जनविरोधी निजीकरण के निर्णय को यदि तत्काल वापस नहीं लिया गया तो भविष्य मे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे, इस दौरान यूनियन के जिला मंत्री विजय सिंह, जितेंद्र चौधरी, गणेश यादव वंशनाथ सिंह आनंदशेखर सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव जी डी चौधरी, हरीश रावत, पंकज चौधरी, कुलदीप वर्मा, बालानन्द, निवेदन श्रीवास्तव सरफराज अहमद युवराज भारती धर्मेंद्र प्रदीप सत्यानंद सहित अन्य बैंकर साथी उपस्थित रहे।