तौफ़ीक़ खान चाइल्ड लाइनवाराणसी /आरपीएफ की महिला उप निरीक्षक ज्योति सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर गरीब परिवार व स्टेशन से कुलियों को मिठाई वितरण करने के साथ ही जरूरत की चीजो को भी मुहैया कराया ।साथ ही उनके इस मुहिम में उनके सहयोगी चाइल्ड लाइन द्वारा कैंट रेलवे वाराणसी के परिसर में स्थित बाल सहायता केंद्र पर गरीब बच्चों को मिठाई केक व सामग्री वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेशन स्तर के सभी विभाग के सदस्यों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार तथा चाइल्ड लाइन के मैनेजर जुनैद खान द्वारा बच्चो के साथ केक काट कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान महिला उप निरीक्षक ज्योति सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में बच्चो संबंधित उद्घोषगया व वीडियो प्रदर्शित किया जाता है। जल्दी ही वाराणसी सटेशन बाल मित्र रेलवे स्टेशन बनाने कार्य आप सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा।इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, जुनैद खान चाइल्ड लाइन, ज्योति सिंह बाल मित्र पुलिस (RPF), गीता राय बाल मित्र पुलिस (GRP), टीटीई, कुली बंधु, सफाई कर्मी , पार्सल स्टाफ, ऑटो/टैक्सी ड्राइवर, वेंडर तथा चाइल्ड लाइन सदस्य उमा शंकर, संजय मौर्य , साइना बनो, मुकेश, चंद्रशेखर आदि लोग रहे।