संत कबीर नगर / रोटरी क्लब खलीलाबाद उदय वाराणसी रोटरी यात्रा 2, आज प्रातः 11 बजे खलीलाबाद बाईपास चौराहा पर पहुंची।यह यात्रा 1 मार्च 2021 रोटरी उदय वाराणसी से चलकर गोरखपुर होकर रोटेरियन श्री सचिन मिश्रा के नेतृत्व में खलीलाबाद पहुँची है। खलीलाबाद बाईपास पर अध्यक्ष रोटेरियन डॉ विजय कुमार राय, डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय एवं सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन रामकुमार सिंह के द्वारा उदय टीम का स्वागत किया गया। स्वागत टीम हीरालाल रामनिवास इण्टर कॉलेज के स्काउट गाइड छात्रों के द्वारा बैंड बजाकर रोटरी यात्रा टीम का स्वागत किया गया। रोटरी उदय यात्रा-2 का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत, नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्त भारत, 100%साक्षरता स्वच्छ एवं स्वस्थ्य भारत कार्यक्रम के द्वारा सशक्त भारत बनाना है। रोटरी टीम द्वारा इस संदर्भ में नुक्क्ड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जन को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रहे। कार्य्रकम में रोटेरियन डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय, सुनीता अग्रहरी, डॉ सोनी सिंह, महेश रुंगटा, अमरेश सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अमरेश सिंह, विपिन जायसवाल, रघुपति सुल्तानिया, सूर्यप्रकाश सिंह, विजय रूंगटा, के.के. सिंह, दयाशंकर चौधरी, रविप्रकाश श्रीवास्तव स्काउट सचिव, अभिषेक सिंह, योगेन्द्र सिंह, अंशिका पाण्डेय, साजिया खातून सहित स्काउट एवं इंटरैक्ट क्लब के बच्चे एवं बच्चियां उपस्थित रहीं।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण एवं स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के प्रति जागरूक किया गया। अंत में PHF रोटेरियन रामकुमार सिंह सह मंडलाध्यक्ष ज़ोन 14 द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब का यह जनजागरूकता रैली काफी सराहनीय रहा इससे आम जन को स्वच्छ पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, नशामुक्त भारत, 100%साक्षरता तथा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में काफी सहयोग मिलेगा।
मुख्य अतिथि ने झण्डी दिखा कर यात्रा को अगले गन्तव्य के लिए रवाना किया।