संत कबीर नगर से सुहेल अहमद की रिर्पोट ,
संत कबीर नगर / मंदिर के तीसरे शिव जी और चौथे हनुमान जी के स्थापना पर वृहस्पतिवार को निकली कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ माँ समय चौखड़ियाँ धाम बयारे में स्थापना दिवस पर पाँच दिवसीय अध्यात्मिक कार्यक्रम शुरू हुआ। वृहस्पतिवार के प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सैकड़ों पीला वस्त्र धारी महिला पुरुष व श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, हर हर महादेव,जय माता दी सहित विभिन्न देवी देवताओ के जयघोष के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा में घोड़ा बैंड बाजा के साथ गजराज के साथ भक्त थिरकते दीखे। माँ समय मंदिर परिसर से सैकड़ों पीला वस्त्र धारी महिलाओं व भक्त श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, हर हर महादेव सहित विभिन्न देवी देवताओ के जयघोष के साथ कलश यात्रा में सामिल हुए। हाथी, घोड़ा बैंड बाजा के साथ सैकड़ो भक्त श्रद्धालु व महिला जयकारे लगा रही थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान गजपति सिंह, यजमान – पवन कुमार छापडि़या उर्फ़ पप्पू भईया विधानसभा 313 ,पं. रामस्वरूप मिश्रा पूजन कराया। कार्यक्रम स्थल सज धज कर तैयार है। हनुमानग मंदिर व शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। दोपहर बाद अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। रविवार को भगवान शिव और हनुमान जी की भब्य बारात (शोभायात्रा) माँ समय चौखड़ियाँ धाम बयारा में निकलेगी। जबकि रात्रि में झांकी संकीर्तन होगा। कलश शोभायात्रा में शैलेंद्र कुमार यादव वार्ड नं० 20 भावी ,मगहर के महंथ विचार दास जी, अमरजीत यादव, संजय यादव,संतोष यादव, महानंद पाल,पन्ने लाल यादव एवं समस्त क्षेत्रवासी,बाबा रामनवल दास मुख्य रूप से उपस्थित है।