जनपद मऊ/उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशानुसारआज दिनांक12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मऊ में यूथ क्लब का गठन कर साईकिल रैली का आयोजन
किया गया तथा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्राणियों की गरिमा व आत्मसम्मान को बराबर महत्व देते हुये इसकी भरसक रक्षा करने तथा एक युवा के रुप में राष्ट्रनिर्माण के लिये अन्तःप्रेरणा से अथवा उच्चतर विवेक द्वारा निर्धारित किये गय कृत्यों को पूरा करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान साइकिल रैली पुलिस लाईन गेट से रवाना होकर गाजीपुर तिराहा, ब्रह्मस्थान होते भीटी से वापस होकर पुलिस लाईन वापस पहुंची।