मैनपुरी से अवनीश शाक्य की रिपोर्ट,
आत्मनिर्भर भारत के तहत महामाया महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक का हुआ आयोजन*
मैनपुरीकरहल। आत्मनिर्भर भारत के तहत करहल के ग्राम नानमई में महामाया महिला स्वयं सहायता समूह की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अवनीशा कुमारी ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की। और उसमें बताया की सभी लोग 2 गज की दूरी और मॉस्क है जरूरी का पालन करें।
उन्होंने कहा कोई बहुत ही जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले। समूह द्वारा प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल मध्यान्ह भोजन आंगनवाड़ी पूरक पोषण आहार कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र के हित ग्राहियों के लिए रेडी टू ईट एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान के संचालन के साथ-साथ विभिन्न कार्यों को भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि महिला सहायता समूह का उद्देश्य असंगठित ग्रामीण महिलाओं को संगठित करना है। महिलाओं को समूह में छोटी-छोटी बचत करने तथा अपनी छोटी मोटी जरूरतों की पूर्ति हित समूह में ही न्यूनतम दर पर लेनदेन ही सक्षम बनाने में सहयोग प्रदान करना है।
इस मौके पर सचिव पिंकी, कोषाध्यक्ष माधुरी समेत कई लोग मौके पर मौजूद रहे।