लालगंज, आज़मगढ़।
मुहम्मद मसूद खां इंटर कॉलेज मंगरावां में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व विधायक ,पूर्व मंत्री मुहम्मद मसूद खान इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुहम्मद मसूद की जीवनी पर लिखी पुस्तक का विमोचन गुरुवार को किया ।
गंभीरपुर थाना अंतर्गत मंगरावां रायपुर गांव मुहम्मद मसूद खान इंटर कॉलेज मंगरावां में 11:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पहुँचे, हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सलामी दी गई तत्पश्चात सुरक्षा घेरे के बीच महामहिम मो मसूद खान की मजार पर जाकर नमन किया और उनकी याद में पौध रोपण भी किया अतिथिगृह ले जाया गया जहां जलपान कराया गया जलपान के बाद महामहिम 11:40 पर महामहिम सभा हाल में पहुंचे जहां विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया,11:50 बजे महामहिम फागू चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और 11:55 पर पूर्व मंत्री मुहम्मद मसूद साहब के जीवनी पर आधारित लिखी पुस्तक का विमोचन किया इस मौके पर जिले के आला अधिकारियों सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। अपने के बीच फागू चौहान को बिहार के राज्यपाल के रूप में देखकर उपस्थित जनता का खुशियों और जोश से भर गया राज्यपाल द्वारा अपने पुराने साथियों का नाम मंच से लिया गया सभी लोगों का अभिवादन किया तथा स्वर्गीय मुहम्मद मसूद खां के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुहम्मद मसूद साहब पूरा जीवन जनता की भलाई में लगाया राजनीतिक जीवन में विकास का कार्य किया वह ईमानदार और नेक दिल इंसान थे अपनी बात शब्दों में कहते थे और सभी राजनीतिक पार्टियों के लोकप्रिय नेता थे उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके बताए हुए राहों पर चलकर प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर अली अहमद, मो अरशद, मुहम्मद रासिद, शाहिद ,अजमल महफूज खान, महमूद अहमद, मौलाना अली,रुहुल अमीन, मो आतिफ, मौलाना शादाब, हाजी अब्दुल कलाम, हाजी नदीम खान, हाजी अखलाक, रेशाद बीसहमि, डॉक्टर शरवत आलम,वसूद्दीन रहे कार्यक्रम का संचालक नईम ने किया इसी बीच अंबिका सेवा सामाजिक संगठन के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने राज्यपाल को स्वतंत्रता सग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शनी , सीओ सदर सिद्धार्थ,गम्भीरपुर थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।