शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष जल सत्याग्रह आंदोलन।

सन्त कबीर नगर/अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने न्यू समाचार प्लस को बताया की तहसील खलीलाबाद विकास खण्ड सेमिरियावा के ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा के राजस्व ग्राम असनहरा खास कठिनाइयां नदी पर पुल निर्माण हेतु अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन द्वारा सन् 2013 में तीन दिन रात सन् 2014 में नौ दिन रात सन् 2018 में पचपन दिन रात एवं असनहरा खास गाँव निवासी देवी शरण गौड़ की वीरगति हो गया एवं सन् 2019 में आठ दिन कुल पचहत्तर दिन रात के आन्दोलन में देवीशरण गौड़ के वलिदान के पश्चात पुल निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा करके धन का आवंटन किया गया एवं कार्यदायी संस्था द्वारा पुल का निर्माण भी शुरू करा दिया

गया जो कि दिनांक 19 जून सन्2020 से निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया है और आज लगभग सात माह बीत रहा है कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर कार्यदायी संस्था का कोई अता पता नहीं है। निर्माणाधीन पुल कार्य बन्द करना कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही एवं कार्यदायी संस्था द्वारा सरकार की छवि खराब करना है। जो कि सरकार की मानव सेवा के जनहित के महत्वपूर्ण कार्यो को कार्यदायी संस्था द्वारा बन्द करना घोर लापरवाही का जीता जागता नमूना है उन्होंने पुल निर्माण तत्काल शुरू कराने हेतु अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन का प्रतिनिधि मंडल अतिशीघ्र लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर पुल निर्माण तत्काल शुरू कराए जाने की मांग के साथ उनके समक्ष लापरवाही के विषय को भी रखा जायेगा

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरोजा राजभर, हरिश्चन्द्र, रामानन्द, सन्तराम, सुखराम, रामकरन आदि रहे।