अब ब्लाक प्रमुख के दावेदारों की बढ़ी सक्रियता
बीडीसी सदस्यों को भी है अच्छे प्रस्ताव का इंतजार
धनघटा/सन्तकबीरनगर
पंचायती चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद जहां गांव में विजयी प्रत्याशी अपने जीत का जश्न मना रहे हैं। मिठाइयां बाँटी जा रही है तो दूसरी ओर बिडीसी के निर्वाचित कुछ सदस्य ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। बहुमत के आंकड़े को पाने के लिए एक एक क्षेत्रपंचायत सदस्य से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें साधने की कोशिश की जा रही है। अभी किसी पार्टी ने अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा तो नहीं किया है लेकिन जिन नामों की चर्चा है उसमें फिलहाल राम मिलन यादव ,देबेन्द्र पाल,राकेश पाल प्रमुख रूप से शामिल हैं। हालांकि दबे जुबान से और भी नामों की चर्चा है। और जल्द उनके नाम भी उजागर हो जाएंगे देखना है कि भारतीय जनता पार्टी किस बिडीसी सदस्य पर अपना दांव लगाती है। जिन्हें जिलापंचायत अध्यक्ष या ब्लाक प्रमुख नहीं बनना है। वे इन पदों के दावेदारों के प्रस्ताव की प्रतीक्षा है कि वे उनके मत के बदले में उन्हें क्या देंगे। इन दोनों पदों के किस प्रत्याशी का योगदान सर्वाधिक मूल्यवान होगा यह तो।समय बताएगा। इस माहौल में दलगत निष्ठा बनाये रखने की भी कड़ी परीक्षा होगी।