प्रशासन से पिछले लॉकडाउन की तरह रोस्टर बनाकर दुकान खुलने की अपील की
गोरखपुर:-पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मणि नाथ गुप्ता ने कहा कोरोना महामारी में शासन और जिला प्रशासन स्तर पर जो भी निर्देश जारी हुए उसका व्यापारियों ने पालन किया लेकिन लॉक डाउन होने के कारण आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य ट्रेड जैसे कपड़ा रेडीमेड बर्तन जूता चप्पल सौंदर्य प्रसाधन इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर आदि की दुकानें पूरी तरीके से बंद है उससे से संबंधित व्यापारियों के सामने दुकान का किराया बैंक का ब्याज बिजली का बिल कर्मचारियों का वेतन बच्चों का स्कूल का फीस घर खर्च की व्यवस्था करना मुश्किल है उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है क्योंकि पिछले लॉकडाउन में भी व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हुआ था अभी उससे ऊपर ही नहीं पाए थे की दूसरी लॉक डाउन ने समस्या खड़ा कर दिया इस बार त्योहारी सीजन और लगन होने के कारण व्यापारियों ने अभी माल मंगा लिया था जो पूरी तरीके से फस गया लेकिन व्यापारियों ने virus की रोकथाम के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग किया
श्री गुप्ता ने जिला प्रशासन से पिछले लॉकडाउन की तरह रोस्टर बनाकर अन्य सभी ट्रेडो को कम से कम 5 घंटा खोलने की मांग की है जिससे कोरोना महामारी गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके।