एटा अपडेट

आशु शर्मा की रिपोर्ट,

एटा-पूर्वजिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मंडी समिति पर बनी दुकानों का ध्वस्तीकरण करने पहुचा एटा जिला प्रशासन,

बुलडोजर से ध्वस्त कराने पहुचा एटा जिला प्रशासन,

एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा व दो SDM और एडिशनल एसपी ओपी सिंह व चारों सर्किल के सीओ और कई थानों का फ़ोर्स बुलाया गया,

जुगेंद्र सिंह ने कहा एटा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनकी पत्नी रेखा यादव अध्यक्ष पद के लिए दावेदार है,

इस लिए विरोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर अनैतिक दवाव वना रहे है,

एटा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिह यादव जिला प्रशासन के सामने मीडिया द्वारा अपना पक्ष रखते हुए,