संत कबीर नगर / समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कोमल यादव ने सपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर जिला पंचायत चुनाव को लेकर सत्ता के इशारे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से खिन्न है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन स्वयं प्रत्याशी बनकर काम कर रहा है । श्री यादव ने सपा के जिलाध्यक्ष के गल्ले के गोदाम पर प्रशासन ने छापा डालकर ये दर्शा दिया की जितनी कार्रवाई की जा रही है वह सत्ता के इशारे पर हो रही है । उन्होंने कहा की जिला पंचायत चुनाव के पहले भी सपा जिला अध्यक्ष के पास गोदाम था । आज तक उनके गोदाम पर छापा नहीं डाला गया जिला पंचायत चुनाव के समय एकाएक वह सरकारी गल्ले का कारोबार करने लगे ऐसी कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी कोर्ट की शरण में जाएगी। कोमल यादव ने कहा की सरकार से जनाधार खिसक गया है अपनी लाज बचाने के लिए और पंचायत चुनाव में तगड़ी हार को जिला पंचायत के चुनाव मे जबरन जीत हासिल कर दिखाना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का अभी जनाधार कम नहीं हुआ ।श्री यादव ने कहा की जनता सब जानती है गंगा में तैरती हुई लाशों को सब ने देखा है जिस परिवार के लोगो ने अपने परिवार के सदस्यो को खोया है वह इस सरकार को कभी माफ नहीं कर सकते है। अभी भी समय है मुख्यमंत्री जी बदले की भावना छोड़कर एक साफ सुथरा चुनाव कराकर योग्य व्यक्ति को काम करने का अवसर दें तभी प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुकदमों से नहीं डरते अगर समाजवादियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी विधानसभा से लेकर सड़क तक भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेंगी।