अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी*9412160009
करहल/मैनपुरी
*ग्राम पंचायत विनायकपुर प्रधान की सराहनीय पहल, बुद्धजीवियों ने की जमकर सराहना*
ग्राम पंचायत के वाशिन्दों को राहत दिलाने के लिए साफ सफाई के साथ करवाया सेनेटाजेशन का कार्य
ग्राम प्रधान रामहेत ने विनायकपुर खिदरपुर मार्ग पर व पंचायत भवन पर उगी झाड़ियों को जेसीबी से कराया साफ
इसी दौरान प्रधान रामहेत ने पूरी पंचायत में सेनेटाइजेशन का कार्य करवा कर पूरी पंचायत को स्वस्थ रखने की सार्थक पहल भी की है।
प्रधान रामहेत ने शानदार कार्य को करते हुए देख बुद्धजीवीओ व बड़े बुजुर्गों ने की जमकर सराहना
करहल ब्लॉक के ग्राम पंचायत विनायकपुर कुर्रा का कार्य ।